बिहार :अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने के बखरा-वैशाली मार्ग पर बनिया कदम चौक के निकट अपराधियों ने कल रात आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी

Update: 2018-07-07 12:34 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने के बखरा-वैशाली मार्ग पर बनिया कदम चौक के निकट अपराधियों ने कल रात आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि आभूषण व्यवसायी राजेश साह (45) अपनी दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर बनिया गांव लौट रहे थे तभी बनिया कदम चौक के निकट पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अपराधी ,व्यवसायी की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये। कुछ दूरी पर जाकर अपराधियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की से आभूषण निकाल लिया और मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गये।

इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News