बिहार :372 बोतल विदेशी शराब बरामद , एक गिरफ्तार
बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी रेलवे ढ़ाला के निकट से पुलिस ने कल देर रात कार पर लदा 372 बोतल विदेशी शराब बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-23 13:44 GMT
गोपालगंज । बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी रेलवे ढ़ाला के निकट से पुलिस ने कल देर रात कार पर लदा 372 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने आज यहां बताया कि करमैनी ढ़ाला के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 पर एक कार को रोककर तलाशी ली गयी। इस दौरान कार में छुपाकर ले जाया जा रहा 372 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कार चालक रोहित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रोहित हरियाणा के पालम जिले का निवासी है।पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।