बिहार :1000 कार्टन विदेशी शराब बरामद , दो गिरफ्तार
बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के कुमहर चौक के निकट महुआ-ताजपुर रोड से पुलिस ने कल रात 1000 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-17 11:59 GMT
हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के कुमहर चौक के निकट महुआ-ताजपुर रोड से पुलिस ने कल रात 1000 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। इसी आधार पर कुमहर चौक के निकट कल रात एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। इस दौरान ट्रक में सीमेंट के बोरा के नीच छुपाकर ले जाया जा रहा 1000 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब पंजाब निर्मित है।
सूत्रों ने बताया कि मौके से बलकार सिंह और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।