बिहार में भी 'वोट चोरी', अंतिम मतदाता सूची में एक ही घर में सैकड़ों वोटरों के नाम दर्ज : कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बिहार में भी 'वोट चोरी' का खेल जमकर चल रहा है और अंतिम मतदाता सूची में एक ही घर में सैकड़ों वोटरों के नाम दर्ज कर दिए गए हैं;

Update: 2025-10-05 08:18 GMT

बिहार में भी जमकर हो रही है 'वोट चोरी' : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बिहार में भी 'वोट चोरी' का खेल जमकर चल रहा है और अंतिम मतदाता सूची में एक ही घर में सैकड़ों वोटरों के नाम दर्ज कर दिए गए हैं।

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि चुनाव आयोग ने जो अंतिम मतदाता सूची जारी की है उसमें जमुई के एक ही घर के पते पर 247 मतदाता पंजीकृत हैं जबकि मुजफ्फरपुर में एक व्यक्ति का नाम तीन बार दर्ज कर दिया है। इस सूची में मृतकों के नाम भी दर्ज हैं।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस तरह के कई मामले सामने आए हैं लेकिन बिहार की जनता 'वोट चोरी' नहीं होने देगी और ऐसा करने वालों जनता चुनावों में कड़ा सबक सिखाएगी।

इसके साथ ही पार्टी ने एक अखबार में छपी खबर भी पोस्ट की है जिसके शीर्षक में "जमुई में एक ही घर में 247 मतदाता मुजफ्फरपुर में एक का नाम तीन जगह।" लिखा है।

Full View

Tags:    

Similar News