बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी ने किए 3 बड़े वादे, सरकार बनते ही होंगे ये बदलाव
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉनफ्रेक्स कर एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये डबल इंजन की सरकार जितनी भी स्कीम लागू कर रही है वो सारे महागठबंधन की स्कीम है। एनडीए सिर्फ और सिर्फ नक़ल कर रही है;
तेजस्वी राज में आएंगे 'अच्छे दिन', किया बड़ा ऐलान
- "संविदा कर्मचारियों को स्थाई करेंगे"-तेजस्वी का ऐलान
- जीविका दीदी के साथ अन्याय हो रहा- तेजस्वी
पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप का दौर तो जारी ही है। साथ ही राजनीतिक पार्टियां जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए कई वादे भी कर रही है। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉनफ्रेक्स कर एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये डबल इंजन की सरकार जितनी भी स्कीम लागू कर रही है वो सारे महागठबंधन की स्कीम है। एनडीए सिर्फ और सिर्फ नक़ल कर रही है।
राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, "नामांकन दाखिले का काम पूरा हो चुका है और अब चुनाव प्रचार का समय आ गया है। इस बार बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। बिहार की जनता मौजूदा डबल इंजन वाली सरकार से त्रस्त है। इस डबल इंजन वाली सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है। लोग बेरोजगारी और पलायन से तंग आ चुके हैं। मौजूदा सरकार ने हमारी पहले की घोषणाओं की नकल करके जनता को गुमराह किया है।"
इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने ये भी बताया कि एनडीए की सरकार में बिहार की जनता की स्थिति कैसी है। कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा-"नामांकन दाखिले का काम पूरा हो चुका है और अब चुनाव प्रचार का समय आ गया है। इस बार बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। बिहार की जनता मौजूदा डबल इंजन वाली सरकार से त्रस्त है। इस डबल इंजन वाली सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है। लोग बेरोजगारी और पलायन से तंग आ चुके हैं। मौजूदा सरकार ने हमारी पहले की घोषणाओं की नकल करके जनता को गुमराह किया है।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कई घोषणाएं भी की है। उन्होंने कहा कि हमने पहले एक ऐतिहासिक घोषणा की थी कि जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरियां नहीं हैं, उन परिवारों में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी, साथ ही जीविका दीदियों पर उन्होंने कहा- " इस सरकार में जीविका दीदियों के साथ अन्याय हुआ...हमने फैसला किया है कि सभी जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। हम उनका वेतन भी बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति माह करेंगे। यह कोई साधारण घोषणा नहीं है। यह जीविका दीदियों की मांग रही है। "
इसके अलावा भी तेजस्वी यादव ने कई घोषणाएं की है...उन्होंने महिलाओं के लिए 'BETI' योजना लाने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने 'MAA' योजना लाने का भी ऐलान किया। जिसका मतलब है, M से मकान, A से अन्न, और A से आमदनी। साथ ही संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने का वादा भी किया है। महागठबंधन में सीट बंटवारे पर हुए सवाल को लेकर तेजस्वी ने साफ कर दिया कि कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने कहा- महागठबंधन में कोई विवाद नहीं हैं यानी एनडीए के हर दांव को तेजस्वी ने फेल कर दिया है और जो सवाल अभी भी बचे हुए हैं उनके जवाब भी 24 घंटे में मिल जाएंगे। जब इंडिया गठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस होगी।