तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला- ‘20 वर्षों की एनडीए सरकार ने क्या किया?’ मांगा हिसाब-किताब
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधनों के बड़े नेता प्रचार मैदान में कूद पड़े है। जिससे सियासी सरगर्मी पहले से और ज़्यादा बढ़ गई है;
‘सड़कों पर निकल पड़े बिहार के युवा’, तेजस्वी ने एनडीए से मांगा हिसाब-किताब
पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधनों के बड़े नेता प्रचार मैदान में कूद पड़े है। जिससे सियासी सरगर्मी पहले से और ज़्यादा बढ़ गई है। बिहार में जब से महागठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चेहरे की आधिकारिक घोषणा की तब से तापमान बढ़ा हुआ है। सीएम फेस की घोषणा के बाद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी और एनडीए पर जमकर निशाना साध रहे है। इसी क्रम में तेजस्वी के एक के बाद एक कई ट्वीट किए और सरकार की खामियों को उजागर किया।
तेजस्वी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि
हम बिहार हैं हम बिहार हैं!
मांग समय की यही है भैया, नया फैसला लेना है
बीस बरस से जिन्होंने सताया, उनसे बदला लेना है
हम बिहार हैं हम बिहार हैं रे भैया
तेजस्वी बिहार
हाँ जी बदलेंगे बदलेंगे अबकी बदलेंगे सरकार
हम बिहार है
एक और ट्वीट के ज़रिए तेजस्वी यादव ने सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि अपनी मिठास और सुगंध के लिए प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर की शाही लीची के लिए 20 वर्षों की NDA सरकार ने क्या किया?
तेजस्वी ने कहा -अपनी मिठास और सुगंध के लिए प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर की शाही लीची के लिए 20 वर्षों की NDA सरकार ने क्या किया?
हमारी सरकार बनने पर विश्व के कोने-कोने में तिरहुत और मुजफ्फरपुर की लीची की महक होगी। प्रखंड स्तर तक फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाएँगे। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा व किसानों को फ़ायदा होगा।
20 सालों की NDA सरकार ने बिहार को बेरोजगारी, गरीबी और पलायन का केंद्र बना दिया है। नीतीश जी और मोदी जी बिहार में उद्योग लगवायेंगे तो फिर गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूर कहाँ से जाएंगे?
तेजस्वी यहीं नही रूके उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी, देख लीजिए बिहार के युवा सड़कों पर निकल पड़े है। यह दृश्य अभी शाम में वैशाली जिले का है।
बिहारी युवाओं को आपकी बीते 20 सालों की घिसी-पिट्टी और बासी बातें नहीं सुननी! मेरे बिहार के युवाओं को आगामी 20 वर्षों का हमारा विज़न सुनना है क्योंकि हमने मिलकर नया बिहार बनाना है।
आपका NDA 20 साल से बिहार और आप 11 साल से दिल्ली में कुर्सी छेंक कर बैठे है। बिहार को आपने क्या दिया और गुजरात को क्या दिया, इसका हिसाब-किताब दीजिए? आपका क्या है आप बिहार को ठग कर गुजरात बस जाएंगे, हमें तो यहीं बिहार में जीना-मरना है
तेजस्वी ने आगे कहा कि आपका NDA 20 साल से बिहार और आप 11 साल से दिल्ली में कुर्सी छेंक कर बैठे है। बिहार को आपने क्या दिया और गुजरात को क्या दिया, इसका हिसाब-किताब दीजिए? आपका क्या है आप बिहार को ठग कर गुजरात बस जाएंगे, हमें तो यहीं बिहार में जीना-मरना है।... अब तेजस्वी के इस बयान से एनडीए में हलचल तेज़ हो गई है।