एसआईआर पर सियासत तेज, ललन सिंह बोले– फर्जी वोटिंग रोकना जरूरी, चुनाव आयोग कर रहा सही काम
बिहार में एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर सियासत चरम पर है। विपक्ष लगातार इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है। इसी बीच पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष चाहता है कि चुनाव में फर्जी मतदाता वोट करें?;
पटना। बिहार में एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर सियासत चरम पर है। विपक्ष लगातार इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है। इसी बीच पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष चाहता है कि चुनाव में फर्जी मतदाता वोट करें?
ललन सिंह ने आगे कहा कि एसआईआर प्रक्रिया चुनाव आयोग का निर्णय है और वह पूरी पारदर्शिता से अपना काम कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भारत का नागरिक नहीं है, उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होगा। साथ ही दो जगह नाम वाले और मृत व्यक्तियों का नाम सूची से हटाया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यह काम संविधान के अनुसार हो रहा है और देश की जनता भी इसका समर्थन कर रही है। विपक्ष को संविधान पढ़कर यह समझना चाहिए कि चुनाव की पवित्रता क्या होती है।