एनडीए को भारी बढ़त मिलने पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- 'यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण’

बिहार में वोट काउंटिंग के दौरान एनडीए को भारी बढ़त मिलने को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने 'दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है;

Update: 2025-11-14 11:53 GMT

बिहार में एनडीए की बढ़त देख सांसद पप्पू यादव बोले, ये बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

पटना। बिहार में वोट काउंटिंग के दौरान एनडीए को भारी बढ़त मिलने को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने 'दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है।

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जो हो रहा है, उसे हमें स्वीकार करना होगा, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। मैं मतदाताओं से कुछ नहीं कह सकता और मैं उनके फैसले का स्वागत करूंगा, हालांकि यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

बिहार विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि अभी जो रुझान दिख रहे हैं, उन्हें अंतिम नतीजों में बदलने में थोड़ा समय लगेगा। आयोग की साइट पर मैं जो देख पा रहा हूं, उसके अनुसार संख्याएं उतार-चढ़ाव वाली हैं। इस समय कोई भी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि अभी धैर्य रखने की जरूरत है।

भागलपुर से कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और जनता ने वही चुना जो उन्हें सही लगा। एक पक्ष जो रणनीति अपनाता है, दूसरा पक्ष भी वही अपना सकता है। राजनीति ऐसे ही चलती है।

चुनाव आयोग ने बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर रुझान जारी कर दिए हैं। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक भाजपा 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, जदयू 82 सीटों पर आगे है। राष्ट्रीय जनता दल 25सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। लोजपा (रामविलास) 20 सीटों पर आगे चल रही है।

Full View

Tags:    

Similar News