बिहार में बड़ा रेल हादसा : मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे, परिचालन ठप

बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर सीमेंट से लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई;

Update: 2025-12-28 00:30 GMT

तीन डिब्बे नदी में गिरे, परिचालन पूरी तरह ठप

  • रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुँचकर शुरू की जांच
  • विशेष टीम भेजी गई, हादसे के कारणों की पड़ताल जारी

जमुई। बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर सीमेंट से लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा रात करीब 12 बजे टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ नदी पर बने पुल संख्या 676 पर हुआ।

मालगाड़ी के तीन डिब्बे नदी में गिर गए, जबकि दो डिब्बे पुल पर ही ट्रेन से अलग हो गए। करीब एक दर्जन डिब्बे आपस में चढ़ गए और डाउन लाइन पर फैल गए, जिससे रेलमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। कुल 17 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे परिचालन पर गंभीर असर पड़ा।

प्रशासन की कार्रवाई

दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो गए। स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, आरपीएफ ओपी प्रभारी रवि कुमार और पीडब्लूआई रंधीर कुमार मौके पर पहुंचे। हालांकि, रात के अंधेरे में क्षति का पूरा आकलन नहीं हो सका।

जसीडीह और झाझा स्टेशन पर कई ट्रेनें खड़ी हो गईं। डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी के डिब्बे आ जाने से रात से ही ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित है। आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बिपला बोरी ने बताया कि विशेष टीम घटनास्थल पर भेजी जा रही है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News