13 अक्टूबर को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस , होगा सीट बंटवारे का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा, "सब ठीक है और कल 13 अक्टूबर को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और सबकुछ पता चल जाएगा। सब ठीक है और कल घोषणा हो जाएगी;

Update: 2025-10-12 10:34 GMT

महागठबंधन की कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, होगा सीटों का ऐलान

नई दिल्ली। महागठबंधन कल एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें सीट बंटवारे का ऐलान हो जाएगा। अगर तब तक एनडीए ने घोषणा नहीं की, तो फिर यह तय है कि कम से कम इस मामले में तो एनडीए महागठबंधन से पिछड़ ही गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा, "सब ठीक है और कल 13 अक्टूबर को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और सबकुछ पता चल जाएगा। सब ठीक है और कल घोषणा हो जाएगी। "

बता दें कि आज ही तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के साथ दिल्ली पहुंचे हैं, जहां उनकी मुलाकात राहुल गांधी से होगी। इसके बाद सीटों के फाइनल फैसले पर मुहर लगेगी और कल प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान होगा।

Full View

Tags:    

Similar News