पूर्णियां से कोलकाता के लिए इंडिगो की पहली उड़ान 15 सितंबर से शुरू

बिहार में आम यात्रियों के लिये पूर्णियां से कोलकाता के लिये इंडिगो एयरलाइन्स की पहली उड़ान 15 सितंबर से शुरू होने जा रही है;

Update: 2025-09-10 08:07 GMT

पूर्णियां से कोलकाता : इंडिगो एयरलाइन्स की पहली उड़ान 15 सितंबर से होगी शुरू

पटना। बिहार में आम यात्रियों के लिये पूर्णियां से कोलकाता के लिये इंडिगो एयरलाइन्स की पहली उड़ान 15 सितंबर से शुरू होने जा रही है।

इंडिगो एयरलाइन्स के सूत्रों के अनुसार, इस उड़ान के लिये बुकिंग मंगलवार, 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है। उड़ान का संचालन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जायेगा।

विमान पूर्णियां एयरपोर्ट से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगा और कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3:40 बजे लैंड करेगा। वहीं, कोलकाता से यह फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर 1:40 बजे पूर्णियां पहुंचेगी।

इस रूट पर 78 सीटर विमान तैनात किया गया है और शुरुआत में एक तरफ की यात्रा के लिये न्यूनतम किराया 3,115 रुपया तय किया गया है। उड़ान की कुल अवधि लगभग एक घंटा, 10 मिनट की होगी। फिलहाल इंडिगो की वेबसाइट पर 15, 17 और 19 सितंबर की बुकिंग उपलब्ध है।

पूर्णियां हवाई अड्डे से यह पहली नियमित वाणिज्यिक उड़ान होगी, जो क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत नागरिक उड्डयन के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। इस नई कनेक्टिविटी से पूर्णियां और उससे सटे जिलों किशनगंज, कटिहार, अररिया आदि के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अब हवाई मार्ग से सीधे कोलकाता से जुड़ सकेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News