बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, पीएम मोदी को गाली देने का लगाया आरोप

बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने पटना के कोतवाली थाने में एक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई है जिसमे कहा गया है कि वोटर अधिकार यात्रा के एक कार्यक्रम के दौरान मंच से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी गई;

Update: 2025-08-28 13:09 GMT

राहुल गांधी पर दर्ज हुई एफआईआर

पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने पटना के कोतवाली थाने में एक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई है जिसमे कहा गया है कि वोटर अधिकार यात्रा के एक कार्यक्रम के दौरान मंच से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी गई।

इकबाल ने सौरभ राज नामक एक व्यक्ति के ट्विटर एकाउंट और उस पर जारी वीडियो का हवाला देते हुए दर्ज एफआईआर में लिखा है कि वीडियो क्लिप से स्पस्ट होता है कि प्रधानमंत्री मोदी को गाली दी गयी है।उन्होंने लिखा है कि महागठबंधन के नेताओ के इस कृत्य से करोड़ो भारतीय नागरिकों की भावनाएं आहत हुई हैं।

भाजपा के मीडिया प्रभारी ने लिखा है कि मोदी देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं और उनको सार्वजनिक मंच से गाली देना संज्ञेय अपराध है और ऐसा महागठबंधन के नेताओ द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने एफआईआर में आग्रह किया है कि कार्यक्रम के आयोजनकर्ता और प्रधानमंत्री को गाली देने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी और विपक्ष के नेता पिछले 12 दिनों से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में कथित अनियमितता को ले कर वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं और भाषणों में अपनी बात रखते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News