बिहार यूथ कांग्रेस का ‘मेगा जॉब फेयर’: 120 से ज़्यादा कंपनियों की मौजूदगी, युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा मौका

बिहार यूथ कांग्रेस की ओर से आज पटना के ज्ञान भवन में ‘मेगा जॉब फेयर’ का आयोजन किया गया, जिसमें एयरटेल, टाटा, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, महिंद्रा, एचडीएफसी समेत 120 से अधिक नामी कंपनियों ने हिस्सा लिया;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-07-19 13:11 GMT

पटना के ज्ञान भवन में ‘मेगा जॉब फेयर’ का आयोजन 

पटना: बिहार यूथ कांग्रेस की ओर से आज पटना के ज्ञान भवन में ‘मेगा जॉब फेयर’ का आयोजन किया गया, जिसमें एयरटेल, टाटा, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, महिंद्रा, एचडीएफसी समेत 120 से अधिक नामी कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस रोजगार मेले में 12वीं पास से लेकर पीएचडी धारकों तक को मौके दिए गए। ऑन द स्पॉट इंटरव्यू और उसी समय ऑफर लेटर की व्यवस्था भी की गई।

आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा और ई-कॉमर्स सेक्टर की बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया

आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा और ई-कॉमर्स सेक्टर की बड़ी कंपनियों ने मेले में भाग लिया। प्रतिभागियों की स्किल और क्वालिफिकेशन के आधार पर स्क्रीनिंग के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसमें 12 सदस्यीय टीम सुबह 9 से रात 8 बजे तक लगातार काम कर रही है। इससे पहले राज्य भर में एनरोलमेंट कैंप भी आयोजित किए गए थे।

कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार पर हमला बोला

इस मौके पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “जब कांग्रेस रोजगार मेला लगा सकती है तो सरकार क्यों नहीं? नीतीश सरकार युवाओं को नहीं, गुंडों को रोजगार दे रही है।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो हर हाथ को काम मिलेगा।

कृष्णा अल्लावरू ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया और कहा, “बिहार के लोग अब आपकी सौगातों से थक चुके हैं, अब उन्हें रोजगार चाहिए।” उन्होंने पुलिस अधिकारी के उस बयान की आलोचना की जिसमें कहा गया था कि 'किसान फुर्सत में होते हैं, तभी अपराध बढ़ता है'।

महागठबंधन की एकजुटता पर भी जोर देते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि यह सरकार युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में असफल रही है और बदलाव जरूरी है।

Full View

Tags:    

Similar News