वोटर अधिकार यात्रा का आज अंतिम दिन, राहुल करेंगे 'गांधी मैदान से अम्बेडकर पार्क' तक पैदल मार्च, इंडिया गठबंधन के बड़े नेता होंगे शामिल

15 दिन की लंबी वोटर अधिकार यात्रा के बाद महागठबंधन अब अपने समापन की तरफ बढ़ गया है। 1 सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेता पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति से हाई कोर्ट के अंबेडकर स्मारक तक पदयात्रा करेंगे;

Update: 2025-09-01 04:59 GMT

गांधी से अंबेडकर' थीम पर निकलेगी राहुल की यात्रा,इंडिया गठबंधन के बड़े नेता होंगे शामिल

पटना। 15 दिन की लंबी वोटर अधिकार यात्रा के बाद महागठबंधन अब अपने समापन की तरफ बढ़ गया है। 1 सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेता पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति से हाई कोर्ट के अंबेडकर स्मारक तक पदयात्रा करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम ‘गांधी से अंबेडकर’ रखा गया है। इस दौरान विपक्षी एकता देखने को मिलेगी। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संदेश दे रहे है।

एक सितंबर को बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन के कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा सामने आ गई है। इसके मुताबिक राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी और भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के नेता सुबह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जुटेंगे और गांधी मैदान से अम्बेडकर पार्क तक पैदल मार्च करेंगे। मार्च के आखिर में राहुल गांधी का संबोधन होगा। कार्यक्रम इस प्रकार तय किया गया है।


10:50 - 11:05 (गांधी मैदान में गांधीजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि)

11:15 - (गांधी मूर्ति से अंबेडकर मूर्ति तक पैदल मार्च)

12:30 - (अंबेडकर पार्क में अंबेडकर मूर्ति पर पुष्पांजलि)

12:40 - 14:30 - (जनसभा में इंडिया गठबंधन के नेताओं के भाषण)

इस सभा में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भी शामिल होने की चर्चाएं हैं। वहीं, सभा में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शिरकत करेंगे, इसके अलावा टीएमसी सांसद युसूफ पठान, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत समेत और भी कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

बता दें कि मार्च और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कम से कम 50 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। वहीं, देश भर से आ रहे तमाम नेताओं के रहने के लिए पहले से ही होटलों में बुकिंग कर दी गई थी, ताकि किसी को तकलीफ न हो। इस यात्रा के ज़रिए इंडिया मजबूत हुआ है। तो एनडीए की स्थिति पहले से कमज़ोर दिख रही है। इंडिया की ये यात्रा एनडीए के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। इस यात्रा का इंडिया को कितना फायदा मिलता है। ये तो चुनाव में ही देखने को मिलेगा।

Full View

Tags:    

Similar News