बिहार : नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुन लिया गया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक दल का नेता चुन लिया गया है;
नीतीश कुमार जदयू विधायक दल के नेता चुने गये
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 01,अणे मार्ग पर आयोजित जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया।
सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान जदयू की सफलता जे जुड़े अपने संस्मरण साझा किए और प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक भी आज चल रही है, जिसके बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की बैठक में नेता और भावी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन होगा। राजग विधायक दल के नेता राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा करेंगे। 20 नवंबर को मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा।