चुनाव आयोग की आज दोपहर 2 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 16 लोगों की चुनाव आयोग की टीम के साथ दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। कल चुनाव आयोग ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक की और आज ज्ञानेश कुमार के साथ दोनों चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ईडी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं;

Update: 2025-10-05 06:48 GMT

चुनाव आयोग की आज होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार चुनाव का हो सकता है ऐलान

पटना : चुनाव आयोग की आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

बता दें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 16 लोगों की चुनाव आयोग की टीम के साथ दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। कल चुनाव आयोग ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक की और आज ज्ञानेश कुमार के साथ दोनों चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ईडी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। ईडी के साथ मिलकर चुनाव के दौरान धनबल और बाहुबल के उपयोग पर लगाम लगाने की रणनीति बना रहा है, वहीं CEO और CAPF अधिकारियों से मुलाकात और मुख्य निर्वाचन अधिकारी , SPNO, और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नोडल अधिकारियों के साथ सुरक्षा और जमीनी प्रबंधन की समीक्षा चुनाव आयोग ने की है।

इसके अलावा चुनाव आयोग राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर राज्य की चुनावी तैयारियों की समग्र समीक्षा कर रहा है। दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें आयोग अब तक की तैयारियों का ब्योरा देगा और इस के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, ऐसा माना जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News