महागठबंधन में सब "ऑल इज वेल', 23 अक्टूबर को आगे की रणनीति का होगा खुलासा : अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव से करीब आधे घन्टे तक सार्थक बातचीत हुई है और इस सम्बंध में बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन बुला कर सभी बातों को सार्वजनिक किया जाएगा;

Update: 2025-10-22 13:09 GMT

महागठबंधन में सब ठीक है, 23 तारीख को आगे की रणनीति का खुलासा होगा:अशोक गहलोत

पटना। बिहार में महागठबंधन में सीटों को बंटवारे को लेकर चल रही तनातनी के बीच दिल्ली से भेजे गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत बुधवार को पटना पहुंच कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव से मिले और "ऑल इज वेल' के संकेत के साथ कहा कि 23 अक्टूबर को साझा संवाददाता सम्मेलन में आगे की रणनीति का खुलासा किया जाएगा।

गहलोत ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव से करीब आधे घन्टे तक सार्थक बातचीत हुई है और इस सम्बंध में बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन बुला कर सभी बातों को सार्वजनिक किया जाएगा।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कहा कि महागठबंधन एकजुट हो कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ मिल कर बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव हो रहा है और कुछ सीटों पर 'दोस्ताना लड़ाई' की वजह से महागठबंधन की एकता भंग नही होगी।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अभी तक महागठबंधन की तरफ से चुनाव प्रचार को लेकर साझा घोषणा जारी नही हुई है। इन्ही गुत्थियों को सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने अपने तरकस के प्रमुख तीर अशोक गहलोत को पटना भेजा है।

आज सुबह तेजस्वी यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों को ले कर कुछ वादे किए लेकिन महागठबंधन की आपसी सुलह के सवाल को टाल गये और कहा था, इससे संबंधित बातें कल आयोजित संवाददाता सम्मेलन में होंगी।

Full View

Tags:    

Similar News