कर्नाटक के बाद लोकसभा और हरियाणा के चुनाव में हुई वोट चोरी का भी पर्दाफास करेंगे:राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कर्नाटक में वोट चोरी का सबूत मिला है जिसकी वजह से उनका गठबंधन बिहार में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत का पर्दाफाश करने में सफल रहा और शीघ्र ही पूरे प्रमाण के साथ 2024 के लोकसभा और हरियाणा विधानसभा में हुई वोट चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा;

Update: 2025-08-28 10:04 GMT

कर्नाटक में वोट चोरी का सबूत मिला -राहुल

रीगा(सीतामढ़ी) : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कर्नाटक में वोट चोरी का सबूत मिला है जिसकी वजह से उनका गठबंधन बिहार में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत का पर्दाफाश करने में सफल रहा और शीघ्र ही पूरे प्रमाण के साथ 2024 के लोकसभा और हरियाणा विधानसभा में हुई वोट चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।

लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई वोट चोरी का प्रमाण के साथ खुलासा करेगी कांग्रेस

राहुल गांधी ने सीतामढ़ी जिले के रीगा ब्लॉक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार जनता की चुनी हुई सरकार नही है और इसका गठन वोट चोरी से हुआ है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के खुलासे के बाद बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने गठबंधन के साथियों के साथ वोटर अधिकार यात्रा निकाली है ताकि प्रदेश में मतदाताओं के अधिकारों की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई वोट चोरी का प्रमाण के साथ खुलासा करेगी।

भाजपा और चुनाव आयोग देश मे लोकतंत्र को खत्म कर राजतंत्र स्थापित करना चाहते हैं-कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जिन 65 लाख लोगो के नाम बिहार की मतदाता सूची से काट दिए गये, उनमें कोई अमीर व्यक्ति नही है और सभी प्रभावित नाम गरीब, वंचित और शोषित लोगो के हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग देश मे लोकतंत्र को खत्म कर राजतंत्र स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमीरों के पास बहुत कुछ होता है लेकिन गरीबो के पास अपनी अस्मिता और हक को बचाने के लिए एक ही साधन है और वह है उनका मताधिकार जिसकी बदौलत मजबूत सरकारे भी गिरा दी जाती हैं।

भाजपा जितना भी जोर लगा ले प्रदेश में एक भी वोट चोरी नही होने दिया जाएगा-राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के लोगों में अन्य राज्यो के मुकाबले राजनीतिक जागरूकता ज्यादा है और उन्हें बेवकूफ बनाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बिहार में यात्रा करते हुए बिहारियों की राजनीतिक प्रतिबद्धता का मैं कायल हो गया हूँ और भाजपा जितना भी जोर लगा ले प्रदेश में एक भी वोट चोरी नही होने दिया जाएगा।


Full View

Tags:    

Similar News