गरीबी रेखा से नीचे 34% परिवार, फिर भी नीतीश की समृद्धि यात्रा शुरू

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को शुरू हुई समृद्धि यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस प्रदेश में अभी भी 34 प्रतिशत परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहा है

Update: 2026-01-16 23:30 GMT

राजद प्रवक्ता गगन का हमला समृद्धि शब्द का मजाक न बनाएं

  • बिहार विकास संकेतकों में सबसे नीचे, स्वास्थ्य और शिक्षा में संकट गहराया
  • डॉक्टर-शिक्षक पद खाली, पलायन और अपराध से जूझ रहा बिहार
  • नीतीश की यात्रा पर सवाल जनता की खुशहाली कहाँ है

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को शुरू हुई समृद्धि यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस प्रदेश में अभी भी 34 प्रतिशत परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहा है और नीति आयोग ने जिसे समग्र विकास संकेतकों में सबसे निचले पायदान रखा हो, वहां कौन सी समृधि यात्रा शुरू की गई है ।

श्री गगन ने राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समृद्धि गायब है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि समृद्धि का मतलब तो हर क्षेत्र में पूर्णता और सम्पन्नता के साथ खुशहाली से होता है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस बिहार में समृद्धि यात्रा निकले हैं जहां अभी भी 34 प्रतिशत परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहा है और नीति आयोग के समग्र विकास संकेतकों में बिहार सबसे निचले पायदान पर है। उन्होंने कहा कि इस समय बिहार देश का तीसरा सबसे गरीब राज्य है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 19 राज्यों में 18 वें स्थान पर है, साथ में साक्षरता दर मात्र 61.3 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी में बिहार की हिस्सेदारी सबसे कम यानी मात्र 4.3 प्रतिशत, उधोग के मामले में बिहार की हिस्सेदारी मात्र 1.39 प्रतिशत है। इसके अलावे मातृ मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर, स्कूल ड्रॉप आउट में बिहार राष्ट्रीय औसत से काफी पीछे है।

श्री गगन ने कहा कि मुख्यमंत्री उस बिहार में समृद्धि यात्रा पर निकले हैं, जहां अस्पतालों में 60 प्रतिशत डॉक्टरों और 40 प्रतिशत नर्सिंग स्टाफों के पद खाली हैं, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में आधे से ज्यादा शिक्षकों के पद रिक्त हैं, प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तीन लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं और हजारों विद्यालय आज भी भवनहीन है। उन्होंने कहा कि बिहार हत्या और गैंगरेप के मामले में उपर से दुसरे स्थान पर है और तीन करोड़ से ज्यादा लोग रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री यात्रा पर निकले हैं, अच्छी बात है, हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन अपनी यात्रा का नामकरण 'समृद्धि यात्रा' कर 'समृद्धि' शब्द का मजाक न बनाएं और बिहार को भी अपमानित न करें।

Tags:    

Similar News