बिहार : पिकअप वैन और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में दो महिलाओं की मौत
बिहार में भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिचछो गांव के निकट कल रात भागलपुर- सन्हौला मार्ग पर पिकअप वैन और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए;
भागलपुर । बिहार में भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिचछो गांव के निकट कल रात भागलपुर- सन्हौला मार्ग पर पिकअप वैन और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग भागलपुर से गोराडीह जा रहे थे तभी जिचछो गांव के निकट पिकअप वैन ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे ऑटो रिक्शा सड़क किनारे खेत में पलट गयी।
इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक अन्य महिला की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान अहिल्या देवी (50) और सुनैना देवी ( 35) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।