बिहार : महिला सहित 2 बच्चों की हत्या

युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक महिला और दो बच्चों पर कुदाल से हमला कर दिया;

Update: 2018-10-06 12:18 GMT

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले में एक युवक ने कुदाल से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी।

इस हमले में दो घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस के अनुसार, मिर्जापुर गांव में आज सुबह एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक महिला और दो बच्चों पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। 

इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने एक महिला और बच्चे पर भी हमला बोल दिया। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में ललिता देवी (40) और चार व पांच वर्ष के बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Full View

Tags:    

Similar News