बिहार : हजारों लीटर शराब नष्ट
बिहार के गया शहर के दुर्गाबाड़ी मुहल्ला में पुलिस ने आज जब्त 20 हजार लीटर शराब को नष्ट कर दिया;
गया। बिहार के गया शहर के दुर्गाबाड़ी मुहल्ला में पुलिस ने आज जब्त 20 हजार लीटर शराब को नष्ट कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिछले वर्ष राज्य में लागू हुई पूर्ण शराबबंदी के बाद से विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा गया में शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा जिले के अन्य थानों में काफी मात्रा में शराब लगातार पकड़ी जा रही है।
इसी क्रम में आज गया शहर के दुर्गाबाड़ी मुहल्ला स्थित बिहार बिवरेज कार्यालय में जिले के राजकीय रेल थाना सहित अन्य 28 थानों में जब्त की गई करीब 20 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब को नष्ट किया गया।
नष्ट की गई शराब का बाजार मूल्य करीब 61 लाख रुपये आंका जा रहा है। जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि शराब विक्रेताओं के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि बरामद शराब को मामला पूरा हो जाने के बाद नष्ट करने का भी सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा।
इस दौरान कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक, उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विकास कुमार सिन्हा के अलावा काफी संख्या में जीविका की महिलाएं भी उपस्थित थी।