बिहार : मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से छात्र की मृत्यु
बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के जवाहिरपुर गांव के समीप जवाहिरपुर घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान सिकरहना नदी में डूबने से एक छात्र की मौत;
बेतिया। बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के जवाहिरपुर गांव के समीप जवाहिरपुर घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान सिकरहना नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी।
अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंन्हा ने आज यहां कहा कि बेलवा- लखनपुर पंचायत के जवाहिरपुर निवासी गरीब राम का 12 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों के साथ सिकरहना नदी में जन्माष्टमी में स्थापित किए गए श्रीकृष्ण की मूर्ति विसर्जन करने गया था।
इसी दौरान किशोर नदी में गहरे पानी में चला गया और डूब गया। ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला।
सिन्हा ने कहा कि घटना की सूचना के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद किशोर का शव जवाहिरपुर घाट से कुछ आगे बरामद किया गया। शव को अंत्यपरीक्षण के लौरिया पुलिस ने राजकीय चिकित्सा अस्पताल, बेतिया के लिए भेज दिया है।