बिहार : पत्रकार को चाकू मारा, घायल
बिहार में सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में महाराजगंज बाजार के निकट अपराधियों ने आज तड़के एक पत्रकार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-21 15:41 GMT
सीवान। बिहार में सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में महाराजगंज बाजार के निकट अपराधियों ने आज तड़के एक पत्रकार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक हिंदी दैनिक में कार्यरत राजेश कुमार अनल आज तड़के मेला देखने के बाद घर लौट रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल पत्रकार को तत्काल सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
इस बीच पत्रकार का कहना है कि हाल ही में उन्होंने अखबार में एक खबर प्रकाशित की थी जिसके कारण उनपर हमला किया गया है।
इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।