बिहार: कुछ लोगों ने वृद्ध की पीट-पीट कर की हत्या

बिहार में भागलपुर जिले के ईस्माइलपुर थाना क्षेत्र के अड़सठ दियारा में कल देर रात कुछ लोगों ने एक वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला;

Update: 2017-09-24 11:44 GMT

भागलपुर।  बिहार में भागलपुर जिले के ईस्माइलपुर थाना क्षेत्र के अड़सठ दियारा में कल देर रात कुछ लोगों ने एक वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि छोटी परबत्ता गांव के रहने वाले छटू सिंह (70) अपने पुत्र मिथिलेश कुमार के साथ कल रात अड़सठ दियारा में अपने खेत पर थे। इसी दौरान कुछ दबंग लोगों ने पिता-पुत्र को घेर लिया और मिथिलेश कुमार की पिटाई शुरू कर दी। 

सूत्रों ने बताया कि पिता ने जब अपने पुत्र को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने छटू सिंह को भी पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने छटू सिंह की गला दबा कर हत्या कर दी। घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक के परिवार वाले की ओर से बिनोद यादव, संजय यादव एवं अनिल यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Tags:    

Similar News