बिहार: एसबीआई शाखा से 39 लाख की लूट

बिहार में बांका जिले के चानन थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई ) के चानन शाखा से सशस्त्र अपराधियों ने आज दिनदहाड़े 39 लाख रूपये लूट लिये। ;

Update: 2017-02-17 13:38 GMT

बांका। बिहार में बांका जिले के चानन थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई ) के चानन शाखा से सशस्त्र अपराधियों ने आज दिनदहाड़े 39 लाख रूपये लूट लिये। 

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने यहां बताया कि शाखा के खुलते ही ग्राहकों के वेश में आये छह अपराधी बैंक में प्रवेश कर गये। अंदर जाते ही अपराधियों ने अपने हथियार निकाल लिये और लेखापाल समेत वहां मौजूद सभी लोगों को कब्जे में कर लिया। इसके बाद अपराधियों ने लेखापाल से चाबी लेकर तिजोरी में रखे करीब 39 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। 

 रंजन ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमा को सील कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है। 

Tags:    

Similar News