बिहार : रूपौली उपचुनाव के शुरुआती रुझान में राजद पीछे

बिहार की एकमात्र रूपौली सीट पर हुए उपचुनाव के बाद शनिवार को मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी बीमा भारती एनडीए समर्थित जदयू के कलाधर मंडल से काफी पीछे चल रही हैं;

Update: 2024-07-13 11:27 GMT

पूर्णिया। बिहार की एकमात्र रूपौली सीट पर हुए उपचुनाव के बाद शनिवार को मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी बीमा भारती एनडीए समर्थित जदयू के कलाधर मंडल से काफी पीछे चल रही हैं।

रूपौली उपचुनाव में मतगणना के शुरुआती रुझानों में राजद की प्रत्याशी बीमा भारती पिछड़ती नजर आ रही हैं।

चौथे राउंड की गिनती के बाद जदयू के प्रत्याशी कलाधर मंडल 22 हजार से अधिक मतों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह बने हुए हैं।

बीमा भारती के हिस्से अब तक 12 हजार मत हासिल हुए हैं। इस चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

रुपौली सीट एनडीए और इंडिया ब्लॉक के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। यही कारण है कि जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित एनडीए के कई बड़े नेताओं ने प्रचार किया था, जबकि राजद प्रत्याशी बीमा भारती का प्रचार करने तेजस्वी यादव पहुंचे थे।

वैसे, यह सीट पहले भी जदयू की सीट थी। पिछले चुनाव में जदयू की प्रत्याशी बीमा भारती यहां से विजई हुई थी। लोकसभा चुनाव के दौरान भारती राजद में चली गई थी और पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ी थी, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। लोजपा (रामविलास) के नेता शंकर सिंह पार्टी से इस्तीफा देकर इस चुनाव में बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News