बिहार : ट्रक समेत लूटा गया सामान बरामद

बिहार में गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र से ट्रक समेत लूटा गया सामान आज पुलिस ने बरामद कर लिया है;

Update: 2017-11-14 22:08 GMT

गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र से ट्रक समेत लूटा गया सामान आज पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी ने यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर सलौना गांव के निकट कल देर रात सड़क लुटेरों ने चालक और सह चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और दोनों को जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र स्थित गंडक नदी पर बने पुल के पास फेंक दिया। इसके बाद अपराधी सौदर्य प्रसाधन से लदा ट्रक को लूट लिया तथा जिले की सीमा से लगे पश्चिम चंपारण की ओर फरार हो गयें। ट्रक पर लदा सामान दिल्ली से छपरा ले जाया जा रहा था। 

श्री चौधरी ने बताया कि ट्रक के चालक और सह चालक ने होश आने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बाजर के निकट से ट्रक समेत सामान को बरामद कर लिया हालांकि इस दौरान अपराधी फरार हो गये। उन्होंने बताया कि चालक और सह चालक उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मैनपुरी के निवासी हैं। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News