बिहार: पुलिस ने एक ट्रक शराब की बरामद, चालक गिरफ्तार

बिहार में वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज तड़के एक ट्रक विदेशी शराब जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2018-01-16 12:27 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज तड़के एक ट्रक विदेशी शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि जंगली मठ के समीप एक ट्रक से शराब को उतार कर पिकअप वैन में रखा जा रहा है।
इसी आधार पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर से ट्रक जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक से 250 कार्टन शराब बरामद की गयी है जो पंजाब निर्मित है।

सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके पर से फरार हो गया। ट्रक और पिकअप वैन को जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है। बरामद शराब की कीमत कई लाख रुपये आंकी गयी है।

 

Tags:    

Similar News