बिहार : 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

अयोध्या के राम मंदिर को 22 जनवरी को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले को पुलिस ने बिहार के अररिया से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2024-01-20 23:48 GMT

अररिया। अयोध्या के राम मंदिर को 22 जनवरी को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले को पुलिस ने बिहार के अररिया से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम एक शख्स ने खुद को छोटा शकील तथा दाऊद इब्राहिम गैंग का आतंकी बताते हुए आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरआरएस) के डायल 112 नंबर पर कई बार कॉल कर राम मंदिर को 22 जनवरी को बम से उड़ाने की धमकी दी।

पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करके उस मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल प्राप्त की। पता चला कि नंबर पलासी थाना के बलुआ गांव निवासी मोहम्मद इब्राहिम के नाम से पंजीकृत है।

पलासी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले मोबाइल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। धमकी देने वाले व्यक्ति का वास्तविक नाम मोहम्मद इंतखाब है जो बलुआ कालियागंज, थाना- पलासी का रहने वाला है। राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने के लिए प्रयुक्त मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News