बिहार: भीषण सड़क हादसे में नौ बच्चों की मौत, बीस से अधिक घायल
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गयी तथा बीस से अधिक घायल हो गये। ;
मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गयी तथा बीस से अधिक घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने यहां घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे छुट्टी के बाद सड़क पार कर रहे थे तभी एक बेलगाम बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया।
#SpotVisuals: Nine students dead, 24 injured after a vehicle rammed into a school building in #Bihar's Muzaffarpur pic.twitter.com/n8E4UNwY8R
इस दुर्घटना में नौ बच्चों की मौके पर ही मरने की सूचना है। घटना में बीस से अधिक बच्चे घायल हो गये। कुमार ने बताया कि घायलों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।