बिहार :राष्ट्रीय जनता दल के नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को राष्टीय जनता दल (राजद) के नेता और वार्ड पार्षद केदार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है;

Update: 2017-08-10 10:36 GMT

पटना ।बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को राष्टीय जनता दल (राजद) के नेता और वार्ड पार्षद केदार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी बताए जाते हैं। 

पुलिस के अनुसार, केदार राय सुबह सगुना मोड़ रोड के पास टहलने निकले थे, तभी मोटरसाइकिलपर सवार होकर आए सशस्त्र अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। घायल अवस्था में उन्हें पटना के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। इधर, राजधानी में दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है। 

Tags:    

Similar News