बिहार: पेट्रोल पंप कर्मचारी से तीन लाख 40 हज़ार की लूट

 बिहार में सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में आज अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी से तीन लाख 40 हजार रुपये लूट लिये। ;

Update: 2018-02-19 15:42 GMT

सीवान। बिहार में सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में आज अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी से तीन लाख 40 हजार रुपये लूट लिये। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिसई मोड़ से कुछ दूर आज्ञा गांव के निकट दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी भूषण से तीन लाख 40 हजार रुपये लूट लिये। पेट्रोल पंपकर्मी मोटरसाइकिल से रुपये लेकर भारतीय स्टेट बैंक की बसंतपुर शाखा में जमा करने जा रहा था। 

सूत्रों ने बताया कि भूषण के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

Tags:    

Similar News