बिहार : किशोरी का शव बरामद, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका

बिहार के लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को अद्र्घनग्न अवस्था में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया है

Update: 2019-01-10 00:26 GMT

लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को अद्र्घनग्न अवस्था में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है। पुलिस के अनुसार, शरमा गांव के समीप पुलिस ने एक किशोरी का शव बरामद किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवती को बहला-फुसलाकर आसपास के क्षेत्र में लाया गया होगा और उसके साथ दुष्कर्म की घटना के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई होगी। 

तेतरहट थानाप्रभारी अमलेश कुमार ने बुधवार को बताया, "किशोरी की पहचान अबतक नहीं हुई है। प्रथम दृष्ट्या किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला लग रहा है। शव को छिपाने की नियत से शव को झाड़ी में डाल दिया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रपट आने के बाद पूरी स्थिति सपष्ट होगी।"

उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा पहचान के लिए आसपास के थानों को इसकी सूचना दी गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News