बिहार : 3 लोगों की जान लेने वाली बाघिन को वन विभाग ने पकड़ा, पटना चिड़ियाघर में किया जाएगा शिफ्ट

बिहार के वाल्ममीकि नगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर) क्षेत्र से तीन लोगों की जान ले चुकी बाघिन को वनविभाग की एक टीम ने गुरुवार को पकड़ लिया

Update: 2021-02-19 00:54 GMT

बेतिया (बिहार)। बिहार के वाल्ममीकि नगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर) क्षेत्र से तीन लोगों की जान ले चुकी बाघिन को वनविभाग की एक टीम ने गुरुवार को पकड़ लिया। इस बाघिन को चिकित्सकीय जांच के बाद पटना चिड़ियाधार भेज दिया जाएगा। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाघिन को मानपुर स्थित वनविभाग कार्यालय भवन के पीछे एक नाले के पास से पकड़ा गया है। बाघिन के सिर और पूंछ में भी जख्म हो गए हैं, जिससे वह पूरी तरह सुस्त है।

वीटीआर के निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि बाघिन के पगमार्क के आधार पर रेस्क्यू टीम मंगुराहा वन क्षेत्र के मानसरोवर नाले के पास पहुंची तो वहां बाघिन मौजूद थी। बाघिन को कब्जे में कर लिया गया और िंपंजरे में कैद कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि बाघिन पूरी तरह से लाचार हो गई है। उसके शरीर में जख्म भी हैं। उन्होंने कहा कि बाघिन की उम्र भी जयादा प्रतीत हो रही है। राय ने कहा कि बाधिन को चिकित्सकीय जांच के बाद पटना चिड़ियाघर भेज दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कररीब पांच दिन से वन विभाग की टीम इस बाघिन को पकड़ने में जुटी थी।

करीब एक सप्ताह पूर्व सहोदरा के सूर्यपुर परसौनी में एक दंपति अकलू महतो व रूखी देवी की बाघिन के हमले में मौत हो गई थी। इससे पहले मंगुराहा वनक्षेत्र के हरकटवा गांव में छत्रकुमारी देवी को इस बाघिन ने ही मार डाला था। पगमार्क से दोनों घटनाओं में एक ही बाघिन के शामिल होने की पुष्टि हुई थी।

Full View

Tags:    

Similar News