बिहार किसान की गोली मारकर हत्या
बिहार में नालंदा जिले के नालंदा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-19 21:38 GMT
बिहारशरीफ। बिहार में नालंदा जिले के नालंदा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडी गांव के किसान रंजीत कुमार उर्फ राहुल (35) मछलडीहा गांव में खेती करते थे। श्री कुमार कल देर रात अपने खेत पर थे तभी कुछ अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने किसान के शव को परवलपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया था जहां से आज सुबह पुलिस ने शव बरामद किया है।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।