बिहार में पम्पिंग इंजन के विस्फोट से किसान की मौत

बिहार में कैमूर जिले के चैनपुर थाना के सुहावल गांव में आज पंपिग इंजन के विस्फोट करने से एक किसान की मौत हो गयी। ;

Update: 2017-10-30 13:08 GMT

भभुआ। बिहार में कैमूर जिले के चैनपुर थाना के सुहावल गांव में आज पंपिग इंजन के विस्फोट करने से एक किसान की मौत हो गयी। 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुहावल गांव निवासी और किसान राणा प्रताप सिंह (40) खेत में सिंचाई करने के लिये पंपिग इंजन चला रहा था तभी उसमें विस्फोट हो गया।

इस दुर्घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गयी ।  सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 
 

Tags:    

Similar News