बिहार चुनाव: राजग के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी लोजपा
लोजपा ने बिहार में होने वाले उपचुनावों में राजग के उम्मीदवारों का समर्थन करने की घोषणा की है ।;
नयी दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बिहार में होने वाले उपचुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों का समर्थन करने की घोषणा की है ।
लोजपा के प्रमुख राम विलास पासवान ने आज ट्विट कर कहा कि उनकी पार्टी बिहार के उपचुनावों में राजग के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन उम्मीदवारों को जीताने में जी जान से जुट जाने की अपील की है ।
बिहार में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी NDA के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे एन डी ए उम्मीदवार को जिताने हेतु जी जान से लग जाएँ।
उल्लेखनीय है कि राज्य के अररिया लोकसभा तथा जहानाबाद और भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 11 मार्च को उपचुनाव है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद तसलीमुद्दीन के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
दिवंगत तसलीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है । आलम जनता दल यू के विधायक थे लेकिन उन्हें पार्टी से निलम्बित कर दिया गया था ।हाल ही में उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर राजद में शामिल हुये हैं।