चिकित्सक की हत्या के विरोध में बिहार के डॉक्टर ने किया हड़ताल

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. विमल कारक ने बताया कि चिकित्सकों की सुरक्षा एवं मृतक को न्याय दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।;

Update: 2020-03-07 14:03 GMT

पटना। बिहार के नालंदा जिले में एक सरकारी चिकित्सक की हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) और कनीय चिकित्सक संघ (जेडीए) के आह्वान पर आज राज्य के सरकारी एवं निजी अस्पताल के डॉक्टर बारह घंटे की हड़ताल पर चले गए।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. विमल कारक ने बताया कि चिकित्सकों की सुरक्षा एवं मृतक को न्याय दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसमें निजी क्लिनिक एवं नर्सिंग होम के चिकित्सक भी शामिल हैं।

श्री कारक ने बताया कि इस दौरान अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से ठप है। मरीजों को केवल आपात सेवाएं ही उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने बताया कि आज सुबह आठ बजे शुरू हुआ चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार रात आठ बजे तक चलेगा। यदि सरकार चिकित्सकों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराती है तो आईएमए आगे की रणनीति तैयार करेगा।

आईएमए के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार से 24 घंटे के अंदर चिकित्सक के हत्यारों की गिरफ्तारी, त्वरित अदालत में मामले का स्पीडी ट्रायल, मृत चिकित्सक के परिजन को पांच करोड़ का मुआवजा और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है।

वरीय एवं कनीय चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से राजधानी पटना के पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच), दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (डीएमसीएच) के साथ ही नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद भागलपुर समेत सभी जिले के अस्पतालों में मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

डीएमसीएच में जेडीए के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आईएमए, भासा के समर्थन में जेडीए बिहार के आह्वान पर बिहार के सभी चिकित्सा महाविद्यालय के स्नातकोत्तर के छात्र गैर आवश्यक सेवाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डीएमसीएच में ओपीडी के साथ ही शल्य चिकित्सा एवं अल्ट्रा साउंड सेवाएं ठप हैं।

गौरतलब है कि बिहार के नालंदा जिले में रहुई थाना क्षेत्र के निजाय मोड़ के निकट अपराधियों ने गुरुवार को एक चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हरनौत में पदस्थापित और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गोकुलपुर मठ में प्रतिनियुक्त सरकारी चिकित्सक प्रियरंजन कुमार प्रियदर्शी (41) मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी निजाय मोड़ के निकट अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के नोसौर गांव के रहने वाले थे। इस हत्याकांड में अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Full View

Tags:    

Similar News