बिहार में भाजपा जिला उपाध्यक्ष के भाई की हत्या
बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के समीप कल देर रात सशस्त्र अपराधियों ने भाजपा;
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के समीप कल देर रात सशस्त्र अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला उपाध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिला भाजपा उपाध्यक्ष पुलकित सिंह के भाई एवं नवगछिया मत्स्यजीवी सहयोगी समिति के मंत्री दरोगी सिंह तेतरी जीरोमाइल के निकट खड़े थे तभी अचानक तीन-चार अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में दरोगी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनका वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल चालक को गंभीर हालत में भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। इस सिलसिले में मृतक के परिजनों की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।