बिहार: एनटीपीसी बिजली संयत्र में 1 मजदूर की मौत

बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित एनटीपीसी बिजली सयंत्र में कार्यरत एक मजदूर की कल देर रात हुयी मौत से आक्रोशित लोगों ने संयत्र के मुख्य गेट नंबर एक को जाम कर दिया है।;

Update: 2017-11-14 12:51 GMT

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित एनटीपीसी बिजली सयंत्र में कार्यरत एक मजदूर की कल देर रात हुयी मौत से आक्रोशित लोगों ने संयत्र के मुख्य गेट नंबर एक को जाम कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इंदिरा आवास कॉलोनी निवासी नागेश्वर साह (40) कल रात बिजली सयंत्र में काम कर रहा था तभी उसकी तबीयत खराब हो गयी।

नागेश्वर को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मजदूर की हुयी मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर आज शव को संयत्र के गेट नंबर-1 के सामने रखकर आवागमन बंद कर दिया है। मामले की जानकारी के बाद एनटीपीसी प्रबंधन और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News