बिहार :बस से कुचलकर युवक की मौत

बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी रेलवे ढाला के पास आज तेज रफ्तार बस से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी;

Update: 2018-02-09 15:39 GMT

गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी रेलवे ढाला के पास आज तेज रफ्तार बस से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुचायकोट गांव निवासी युवक राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर करमैनी रेलवे ढाला के निकट सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी ।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है।

घटना के बाद बस चालक वाहन समेत मौके पर से फरार हो गया।

 

Tags:    

Similar News