बिहार : शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान, 88 गिरफ्तार
बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने 88 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है
पटना। बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने 88 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है।
वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद पटना को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक राकेश दुबे के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 88 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब, तीन कार, दो ऑटो रिक्शा और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई।
श्री महाराज ने बताया कि राजधानी पटना में कई जगहों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं जिनके माध्यम से अवैध शराब की तस्करी पर निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने होटल मालिकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिनके भी होटल, रेस्टोरेंट से शराब बरामद होगी उनके मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही ऐसे होटलों एवं मकानों को जब्त किया जाएगा।