बिहार : एक युवक का शव बरामद
बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के सिकटटी-फतेहपुर गांव के निकट खेत से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया
By : एजेंसी
Update: 2018-06-25 13:46 GMT
छपरा । बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के सिकटटी-फतेहपुर गांव के निकट खेत से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर सिकटटी-फतेहपुर गांव के निकट खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक की धारदार हथियार से हत्या की गयी है। मृतक की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के पूर्वी गांव निवासी अजय राय (25) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि अजय सिकटटी गांव में बारात में शामिल होने के लिए आया था। हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।