बिहार : ट्रक से टक्कर में बाइक सवार की मौत

बिहार के खगड़िया जिले में मानसी थाना क्षेत्र के चुकती रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के निकट आज ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी

Update: 2019-09-06 13:08 GMT

खगड़िया । बिहार के खगड़िया जिले में मानसी थाना क्षेत्र के चुकती रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के निकट आज ट्रक और बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक महेशखूंट से खगड़िया अपने घर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इससे पहले कि स्थानीय लोग इकट्ठा होते चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान खगड़िया नगर थाना क्षेत्र के भगत टोला निवासी बंसी कुमार (30) के रूप में की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News