बिहार: बालू कारोबारियों को मारी गोली,  4 लाख लूटे

 बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में आज तड़के अज्ञात अपराधियों ने दो बालू कारोबारियों को गोली मारकर चार लाख रुपये लूट लिये।;

Update: 2018-01-16 12:39 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में आज तड़के अज्ञात अपराधियों ने दो बालू कारोबारियों को गोली मारकर चार लाख रुपये लूट लिये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लालगंज बाजार में अपने प्रतिष्ठान पर सो रहे बालू कारोबारी विक्रम और विशाल को अज्ञात अपराधियों ने तड़के काफी नजदीक से गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल कारोबारियों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। आरंभिक उपचार के बाद दोनों कारोबारियो को बेहतर इलाज के लिए राजधानी पटना स्थित पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है।

वहीं, घटना को लेकर आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News