बिहार: शादी समारोह के दौरान विवाद, गोलीबारी में एक युवक की मौत

बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में फरमाईशी गीत गाने को लेकर हुए विवाद के दौरान गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी;

Update: 2018-02-19 11:01 GMT

छपरा।  बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में फरमाईशी गीत गाने को लेकर हुए विवाद के दौरान गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोरिया पंचायत के कोरिया गांव निवासी शंकर प्रसाद के यहां देर रात बारात आयी थी। बारातियों के स्वागत के लिए गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था जहां फरमाईशी गाने को लेकर दो पक्षों में हुयी गोलीबारी में रजनीश प्रसाद का पुत्र जितेन्द्र कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है1 शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News