बिहार: बारात में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
बिहार में रोहतास जिले के दिनारा थाना के जगिया गांव में कल रात बारात में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-12 14:50 GMT
सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के दिनारा थाना के जगिया गांव में कल रात बारात में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जगिया गांव निवासी अजित कुमार तिवारी के घर बारात के दौरान अचानक गोली चल गयी। इस घटना में भोजपुर जिले के आरा शहर निवासी विशुन देव तिवारी की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में विशुन देव के पुत्र पीयूष तिवारी ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।