बिहार : निजी बैंककर्मी को गोली मार अपराधियों ने लूटे 80 हजार
बिहार में सारण जिले के दीघवारा थाना क्षेत्र में आज अपराधियों ने एक निजी बैंक के कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया और 80 हजार रुपये लूट लिए;
छपरा। बिहार में सारण जिले के दीघवारा थाना क्षेत्र में आज अपराधियों ने एक निजी बैंक के कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया और 80 हजार रुपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि निजी बैंक का कर्मचारी दीपक कुमार शीतलपुर से रुपयों की वसूली कर मोटरसाइकिल से दीघवारा स्थित कार्यालय लौट रहा था तभी प्रखंड कार्यालय के निकट तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे रोक लिया। इसके बाद लूटपाट का विरोध करने पर अपराधी दीपक को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया और 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि बैंक कर्मी को यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। दीपक वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।