बिहार : रेलकर्मी से 49 हजार की लूट

बिहार के भागलपुर जिले में कहलगांव थाना क्षेत्र के कहलगांव बाजार में आज शाम अपराधियों ने एक रेल कर्मचारी से 49 हजार रुपये लूट लिए;

Update: 2019-09-04 21:51 GMT

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में कहलगांव थाना क्षेत्र के कहलगांव बाजार में आज शाम अपराधियों ने एक रेल कर्मचारी से 49 हजार रुपये लूट लिए। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रेलकर्मी राजकुमार ठाकुर स्थानीय स्टेट बैंक की शाखा से 49 हजार रुपये की निकासी कर पटेलनगर स्थित अपने घर जा रहे थे कि नदियां टोला के पास मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उन्हें जबरन रोका और हथियार का भय दिखाकर रुपये से भरा थैले छीन लिया और फरार हो गए। 

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News